Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष से नाराजगी के बाद बालासाहेब थोराट ने CLP पद से दिया इस्तीफा, नाना पटोले बोले- वे हमारे नेता हैं, हम खुद उनसे बात करेंगे

  • by: news desk
  • 07 February, 2023
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष से नाराजगी के बाद बालासाहेब थोराट ने CLP पद से दिया इस्तीफा, नाना पटोले बोले- वे हमारे नेता हैं, हम खुद उनसे बात करेंगे

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने पार्टी विधायक दल के नेता (CLP) पद से इस्तीफा दे दिया है| उन्होंने एक दिन पहले ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से कहा था कि वह पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम नहीं कर सकते हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से उनकी इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष को भी थोराट ने इस्तीफा नहीं भेजा है।



 हाल ही में बालासाहेब थोराट के भांजे सत्यजीत तांबे निर्दलीय एमएलसी बने हैं। MLC की उम्मीदवारी से झगड़ा शुरू हुआ था। नासिक ग्रेजुएट सीट से कांग्रेस MLC सुधीर ताम्बे ने कांग्रेस का आधिकारिक प्रत्याशी होने के बावजूद महाराष्ट्र विधानपरिषद का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. उन्होंने अपने पुत्र सत्यजीत ताम्बे को निर्दलीय चुनाव लड़ाया था, जो जीत भी गए| चुनाव परिणाम की घोषणा 2 फरवरी को की गई थी|



इसके बाद कांग्रस ने सुधीर ताम्बे और सत्यजीत ताम्बे को पार्टी से निलम्बित कर दिया था| अब बाला साहेब थोराट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगें को पत्र लिखकर कहा है कि वह नाना पटोले के साथ काम नही कर सकते।



हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से इनकार किया है। बालासाहेब थोराट के महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ,“वे (बालासाहेब थोराट) हमारे नेता हैं हम खुद उनसे बात करेंगे। 15 फरवरी को पार्टी की कार्यकारिणी बैठक है उसमें भी इस पर बात होगी,साथ ही राहुल गांधी की यात्रा व बाकी विषयों पर भी चर्चा होगी|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन