Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

‘‘सिर्फ छुट्टियां बिताने जर्मनी और लंदन जा रहे थे अवैध सीएम (शिंदे), अगर छुट्टियां मनाने जाना है तो....”: आदित्य ठाकरे

  • by: news desk
  • 30 September, 2023
‘‘सिर्फ छुट्टियां बिताने जर्मनी और लंदन जा रहे थे अवैध सीएम (शिंदे), अगर छुट्टियां मनाने जाना है तो....”: आदित्य ठाकरे

मुंबई:  शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "आपने देखा होगा, पिछले सप्ताह दो महत्वपूर्ण दौरे थे। दरअसल, वे कोई महत्वपूर्ण दौरे नहीं थे, बस कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति टाइमपास के लिए जाने वाला था। हमारे अवैध मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) जर्मनी और लंदन जाने वाले थे, लेकिन जब मैंने ट्वीट कर यात्रा का कार्यक्रम पूछा तो 30 मिनट में ही दौरा रद्द हो गया क्योंकि कोई शेड्यूल और एजेंडा नहीं था। वो तो सिर्फ छुट्टियां बिताने जा रहे थे... छुट्टियां मनाने जाना है तो अपने पैसे से जाओ..."



दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ब्रिटेन और जर्मनी की एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से यात्रा स्थगित किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया था|


शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने 25 सितंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि अवैध मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा की योजना बनाई है। मुझे उन विदेश यात्राओं से कोई आपत्ति नहीं है, जो देश या राज्य में निवेश लाती हो या उन्हें पहचान दिलाती हो। यह उनकी दावोस यात्रा की तरह नहीं होनी चाहिए जहां सरकार ने 28 घंटे की छुट्टियों पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 


ठाकरे ने दावा किया था कि दावोस में कोई बैठक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि,'' वहां की कोई तस्वीर सामने नहीं आई और यात्रा का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी दावोस यात्रा के खर्च के असली आंकड़े छिपा रही है। ठाकरे ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय को उनकी यात्रा से पहले उनके दस दिन की यात्रा का कार्यक्रम जारी करना चाहिए और उनकी बैठकों और तस्वीरों को ट्वीट करना चाहिए, जैसे हमने अपनी दावोस यात्रा के दौरान किया था।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन