Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा किया गया एमटीएस म्यूजिकल भारत छोड़ो पदयात्रा का आयोजन।

  • by: news desk
  • 22 October, 2021
अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा किया गया एमटीएस म्यूजिकल भारत छोड़ो पदयात्रा का आयोजन।

गोंडा- अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आवाहन पर पूरे प्रदेश के  जिला मुख्यालय पर एमटीएस म्यूजिकल भारत छोड़ो पदयात्रा का आयोजन आज किया जा रहा है जिस के क्रम में जनपद गोंडा मुख्यालय पर गांधी पार्क गोंडा से अंबेडकर चौराहा तक विभिन्न संगठनों के शिक्षक कर्मचारियों ने पदयात्रा निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।इसमें जनपद के हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर अटेवा जिला अध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि अब सरकार को हम कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करनी ही होगी।


 डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी ने कहा की नौकरियों का निजीकरण संविदा तत्काल वापिस ली जाए। कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री ने सभी साथियों से इसी तरह एकजुट होकर 21 नवंबर को पेंशन शंखनाद रैली लखनऊ में चलने का आवाहन किया। यूटा गोंडा के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह और विशिष्ट बीटीसी के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने जोरदार तरीके से कहा कि अब हम सभी एकजुट है और सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करवा कर ही मानेंगे। 


इस अवसर पर लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर पांडेय, डिप्लोमा फर्माशिस्त से सुधीर शुक्ला, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से राहुल श्रीवास्तव, डॉ रामराज, नवरत्न सिंह, जितेंद्र मौर्य एसी एसटी शिक्षक महासंघ से शिवपूजन कनौजिया, ओमप्रकाश पासवान, परसपुर विकास मंच से अरुण कुमार, एआरपी संघ से अनीश अहमद,बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन से मुशीर सिद्दकी, इंकलाब फाउंडेशन अविनाश सिंह, यूपी कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन से विजय मिश्रा,रामसजीवन पांडेय,उत्तर प्रदेश माध्यमिक एकजुट से विजय प्रकाश, विपिन वर्मा,टीचर्स सेल्फ केयर से रंजीत सिंह विशिस्ट बीटीसी से सतीश पांडेय, आजाद बेग, शान मुहम्मद, हनुमंत लाल शुक्ला, भजन लाल, हिमांशु शुक्ला, रत्नेश द्विवेदी,  गौरव पांडेय, मनोज शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, मुहम्मद जैद यूटा से सुनील विश्वकर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, बृजभूषण पांडेय,  हर्षित अवस्थी, अवधेश सिंह, राकेश यादव, रामकेवल यादव, शिवशंकर, दीपक सिंह, सुधीर मिश्रा, श्याम प्रकाश, विकास मौर्य, अरुण मिश्रा, सत्यप्रकाश, चंद्रदीप , अरविंद यादव, मनोज कनौजिया, रंजीत यादव सहित हजारों शिक्षको और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन