Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत, कई लोग हुए बीमार, थानेदार और डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर सस्पेंड

  • by: news desk
  • 12 January, 2021
मध्य प्रदेश: मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत, कई लोग हुए बीमार, थानेदार और डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर सस्पेंड

मुरैना:  मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग हो गए है| बीमार मरने वाले दो अलग-अलग गांव के ग्रामीण हैं| मुरैना SP अनुराग सुजानिया ने कहा कि ''मुरैना ज़िले में मुरैना में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया और 6 लोगों का इलाज चल रहा है। थानेदार और डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर सस्पेंड कर दिया गया है।



इस घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुरैना की घटना बहुत ही ज़्यादा दुखद है। थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और अलग से एक जांच दल भी जा रहा है। कोई भी दोषी होगा कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा|




मुरैना हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि,''मुरैना की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटना है। मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रथम दृष्टया सुपरविजन में लापरवाही करने पर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर को सस्पेंड किया गया है।  जांच के बाकी तथ्य जैसे ही आयेंगे, जो भी दोषी होंगे, वो छोड़े नहीं जायेंगे। हम कठोर कार्रवाई करेंगे।










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन