Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ज़मीन विवाद में ससुरालीजनों ने महिला को बुरी तरह से पीटा, फोड़ा सिर- पैर भी तोड़ा, बेटी भी घायल

  • by: news desk
  • 26 July, 2022
ज़मीन विवाद में ससुरालीजनों ने महिला को बुरी तरह से पीटा, फोड़ा सिर- पैर भी तोड़ा, बेटी भी घायल

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ज़मीन विवाद के चलते एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने बेरहमी से पीटा। मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी अंबेडकर पार्क में प्रॉपटी विवाद को लेकर महिला की ससुरालीजनों ने बेरहमी से पिटाई की। महिला का सिर फोड़ दिया और पैर भी तोड़ दिया।



महिला तीन महीने के बच्चे को गोद में लिए खड़ी थी,  तभी युवक ( भतीजा) उसे डंडे से पीटने लगता है। महिला की गोद में बच्चा है इसलिए वह विरोध नहीं कर पा रही है,  युवक महिला के सिर में डंडा मारता है। पीटने वाला युवक महिला का भतीजा है। 



कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत अम्बेडकर पार्क मे महिला के साथ मारपीट के सम्बंध मे मुकदमा पंजीकृत कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया | हमलावर भतीजा फरार चल रहा है। एक व्यक्ति का धारा 151 में चालान किया गया है|



पीड़िता सुमन देवी ने कहा,;;यह हमारा भतीजा है और दो दिन से ज़मीन के विवाद को लेकर हमें गालियां दे रहा था। दूसरे दिन जब मेरी बेटी उससे पूछने गई तो उसने मेरी बेटी के सर पर पत्थर मार दिया। हमने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने मुझे भी मारना शुरू कर दिया|



पीड़िता की बेटी नीलम ने कहा,''मेरे चचेरे भाई (श्यामधनी) ने मुझे मारा। उसने मेरी मां को भी बहुत मारा जिससे उनका सर फट गया और पैर टूट गया और शरीर में भी काफी चोट आई है। घटना से मेरी बेटी को भी चोट आई है। उसने हमें जान से मारने की भी धमकी दी है। हमने थाने में शिकायत दर्ज़ कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई|



एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि,''यह 20 जुलाई की घटना है जिसमें शिकायत दर्ज़ कर ली गई है। इसमें 4 लोगों के नाम दर्ज़ हैं। मुख्य अभियुक्त जो पिटाई कर रहा है वह फरार है, उसको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। हमें ज़मीन से संबंधित और पैसे की लेनदेन को लेकर झगड़ा बताया गया है| 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन