यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाया जा रहा है। आवास से लेकर नौनिहालों के पोषण तक की जिम्मेदारी उठा रही है सरकार । मंच पर राज्यपाल का स्वागत मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को भूमि पट्टा आवंटन पत्र का किया वितरण, भिक्षावृत्ति योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया करोड़ों का डेमो चेक, मंच से संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए,गुजरात में कैसे विकास हो रहा है वहा के किसानों को जमीन उपलब्ध करा रहे हैं।केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया के कामों तारीफ की, जिले के अधिकारियों को विकास कराने को लेकर दिया धन्यवाद!!"