बस्ती: नाबालिक लड़की ने छेड़खानी करने वाले लड़कों से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ा
नाबालिक लड़की को स्कूल जाते वक्त मनबढ़ कृष्ण गोपाल और कमलेश रास्ते से खींच कर ले गए गान्ने की खेत में
गन्ने के खेत में ले जाने के बाद दोनों ने किया अश्लील हरकतें, प्राइवेट पार्ट्स को हाथ लगाने पर पीड़िता ने किया विरोध
दोनों ने पीड़िता से मांगा पीड़िता के बड़ी बहन का मो0 नंबर फोन पर दिए गंदी-गंदी गालियां
घटना की सूचना थाने पर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा नहीं किया कोई कार्यवाही-पीड़िता के पिता
पीड़ित बेटी को लेकर पिता पहुंचा एसपी कार्यालय एसपी से लगाई न्याय की गुहार
एसपी ने कहा मौके का लेंगे जायज़ा लिखा जाएगा मनबढ़ो के खिलाफ मुकदमा- पीड़िता
मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार