DIG कलानिधि नैथानी ने होली और जुमे का सुरक्षा प्लान किया तैयार,चौकी से लेकर सीओ लेवल तक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, पीस कमेटियों की बैठकों में नमाज की टाइमिंग को लेकर बनी सहमति-DIG, पिकेट्स और कलस्टर संवेदनशील स्थानों पर रहेगी तैनात, सोशल मीडिया अन्य प्लेटफार्मस पर रखी जाएगी पैनी नजर-DIG,संवेदशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी के DIG ने दिये आदेश, मेरठ रेंज में 5 हज़ार से अधिक स्थानों पर होगी होलिका दहन, 25 जगह मेले लगेगें,17 शोभायात्राएं निकलेंगी- DIG,होली और जुम्मे की नमाज सकुशल सपन्न कराने के DIG ने दिये दिशा निर्देश
DIG कलानिधि नैथानी ने रेंज के सभी अशिकारियो को दिये दिशा निर्देश