मऊ: यूपी के मऊ जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई| इस वारदात से बवाल हो गया ...नाराज ग्रामीणों ने पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया| इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है|
चिरियाकोट इलाके के असलपुर गांव में कल रात एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद स्थानीय लोगों ने पथराव किया और पुलिस वाहन में आग लगा दी।इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है| ये पूरा मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असरपुर गांव के समीप मंगलवार की रात भैसही नदी के पास का है|
असलपुर निवासी 27 वर्षीय अरविंद कुमार अपने सात साथियों के साथ पुलिस में भर्ती होने के लिये रोज की तरह दौड़ लगा रहा था। रात साढ़े आठ बजे के करीब बदमाश आये और युवक को घेर लिया। बदमाशों के हाथ में असलहा देखकर अन्य साथी मौके से भाग निकले। इतने में बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।गांव में तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।
जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। शव को घेर कर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की 112 नबंर वाहन को ग्रामीणों ने घेर लिया। इतने में एक सिपाही भी अपनी बाइक लेकर पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन और बाइक में आग लगा दी। जान बचाकर मौके से किसी तरह से पुलिसकर्मी भागे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये घंटों पुलिस मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
अरविंद की हत्या में डेढ़ साल पूर्व गांव के पूर्व प्रधान मुन्ना राव की हत्या में शामिल आरोपियों के होने की आशंका है। सितंबर 2019 में ग्राम प्रधान मुन्ना बागी की भरी पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी| हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही थी|इसमें 50 हजार रुपये का इनामियां राहुल सिंह का नाम सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है,''हत्या के आरोपी राहुल ने फिर मुन्ना भागी के भतीजे अरविंद को दौड़ा कर उसे गोली मारकर हत्या कर दी| अरविंद की हत्या से ग्रामीणों में रोष फैल गया| नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसमें आग लगा दी| थानध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है।