Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मथुरा में तेज प्रताप यादव को पुलिस ने 'गोवर्धन पर्वत' की परिक्रमा करने से रोका, भड़के, बोले- रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत...

  • by: news desk
  • 13 July, 2022
मथुरा में तेज प्रताप यादव को पुलिस ने 'गोवर्धन पर्वत' की परिक्रमा करने से रोका, भड़के, बोले- रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत...

मथुरा: मथुरा में अपने पिता लालू यादव के स्वस्थ होने की प्रार्थना करने आये "तेज प्रताप यादव को मथुरा पुलिस ने 'गोवर्धन पर्वत' की परिक्रमा करने से रोक दिया | RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा,''मथुरा पुलिस ने मुझे मेरी गाड़ी से गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोक दिया है, जबकि पुलिस और मेजिस्ट्रेट का परिवार गाड़ी में परिक्रमा कर रहा है। मैं यहां अपने पिता (लालू यादव) के स्वस्थ होने की प्रार्थना करने आया था लेकिन मुझे रोक दिया गया|



इस संबंध में 'मथुरा पुलिस ने कहा, "तेज प्रताप यादव को उनकी गाड़ी से 'गोवर्धन पर्वत' की परिक्रमा करने से रोक दिया गया क्योंकि परिक्रमा मार्ग पर किसी भी वाहन को ले जाना प्रतिबंधित है।"



RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा,'पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है......गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी..



प्रताप यादव ने ट्वीट किया, श्रीमद भगवद गीता पाठ के फायदेगीता शास्त्र सम्पूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी वर्ण, आश्रम या । देश में स्थित हो, वह श्रद्धा भक्ति-पूर्वक गीता का पाठ करने पर परम सिद्धि को प्राप्त कर सकता है । अत: कल्याण की इच्छा करने वाले मनुष्यों के लिए आवश्यक है कि वे गीता पढ़ें और दूसरों को पढायें ,यही कल्याणकारी मार्ग है ।जय श्री कृष्ण



'मथुरा पुलिस ने कहा,  तेज प्रताप यादव श्री गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा हेतु अपने वाहन से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर जाना चाहते थे| NGT व न्यायालय के आदेशानुसार परिक्रमा मार्ग पर वाहन ले जाना निषिद्ध है, पुलिस द्वारा वाहन को परिक्रमा मार्ग पर ले जाने से मना किया गया, वह स्वयं SHO गोवर्धन से थाने पर अनुमति लेने के लिये आये, SHO द्वारा ससम्मान समझाया गया परन्तु वह वाहन लेकर ही जाना चाहते थे अनुमति नहीं मिलने के कारण वह वापस चले गये।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन