Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अमरोहा हत्याकांड: फांसी की सजा पाने वाली शबनम ने अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजी दया याचिका

  • by: news desk
  • 19 February, 2021
अमरोहा हत्याकांड: फांसी की सजा पाने वाली शबनम ने अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजी दया याचिका

लखनऊ:  करीब 12 साल पहले इश्क की खातिर पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या करने वाली शबनम ने फांसी से बचने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई है|  अमरोहा हत्याकांड की दोषी शबनम ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष एक नई दया याचिका दायर की।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से दया याचिका खारिज होने के बाद शबनम ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास नई दया याचिका भेजी है|





इससे पहले शबनम के 12 वर्षीय बेटे ताज ने भी राष्ट्रपति से अपनी मां को माफी देने की गुहार लगाई थी| राज्यपाल के पास भेजी गई दया याचिका शबनम के लिए आखिरी विकल्प है|




यूपी के अमरोहा में बामनखेड़ी कांड में दोषी शबनम की फांसी की संभावनाओं के बीच उनके बेटे ताज ने राष्ट्रपति से अपनी मां की फांसी की सजा माफ करने की गुहार लगाई थी।  शबनम के बेटे ताज ने बताया, "मेरी राष्ट्रपति जी से अपील है कि मेरी मां को फांसी न दें। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।"




अमरोहा हत्याकांड: अमरोहा का बावनखेड़ी कांड करीब 12 साल पुराना है| 14 अप्रैल 2008 को शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर माता-पिता और 10 महीने के भतीजे समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया था| शबनम और सलीम ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी थी| 




बता दें कि शबनम का परिवार उसकी और सलीम की शादी के खिलाफ था|जिसके बाद सलीम और शबनम दोनों ने मिलकर पूरे परिवार को मार डाला|शबनम ने अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम, भतीजे अर्श और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन