Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

घिरोर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, सामाजिक कार्यकर्ता शिवम गर्ग ने नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर दिया शिकायती पत्र

  • by: news desk
  • 07 January, 2023
घिरोर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, सामाजिक कार्यकर्ता शिवम गर्ग ने नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर दिया शिकायती पत्र

मैनपुरी: संपूर्ण समाधान दिवस घिरोर तहसील में डीएम की मौजूदगी में आयोजित दिवस में 32 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई, जबकि पांच का मौके पर ही निराकरण किया गया।


शनिवार को तहसील घिरोर में जन सुनवाई के दौरान डीएम अविनाश कृष्ण सिंह को नगला शिकरवार  निवासी अरविन्द कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि मैं विकलांग हूं।  जिसका फायदा उठाकर दवंग लोगो ने जगह पर जबरिया कब्जा कर लिया है। इस पर उन्होंने थाना प्रभारी व लेखपाल से तत्काल निस्तारण कराने के लिए निर्देश किया। 


वहीं राधा देवी नगला भगिया ने घर से बच्चो सहित मारपीट कर निकाल देने की शिकायत की।जिसकी पुलिस अधीक्षक कमेलश दीक्षित ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराएं जाने को अवगत कराया। साथ ही कड़कती ठंड में मोहल्ला शाक्यान निवासी राम चंद्र पुत्र अगनलाल 70 वर्षीय अपनी पेंशन के लिए पहुंचे तो ऑनलाइन न कराने की वजह से गेट से लौटा दिया गया।


वहीं सामाजिक कार्यकर्ता शिवम गर्ग ने नगर पंचायत में सालों से खराब पड़ी सोलर लाइटे, बंद पड़े सामुदायिक शौचालयो को चालू कराए जाने तथा नगर में पार्क बनवाए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ सुरभि पांडे को समस्या निस्तारण कराएं जानें के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने क्षेत्र के 60 लाभार्थियों को कंबल वितरित किए।


इस अवसर पर एसडीएम शिवनारायण शर्मा, तहसील दार कमल कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार राजीव अग्रवाल, सीएमओ पी पी सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह , खंड विकास अधिकारी अशोक पाल सिंह, विद्युत उपखंड अधिकारी उपेंद्र राय, ए डीओ पंचायत राजवीर सिंह, एडीओ आईएसवी प्रदीप कुमार , अजय यादव पूर्ति लिपिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए , डीडीओ ,डीपीआरओ अविनाश कृष्ण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन