Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है; ये समस्याओं की राजनीति करते हैं , हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं: PM

  • by: news desk
  • 19 November, 2021
'किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है; ये समस्याओं की राजनीति करते हैं , हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं: PM

महोबा:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा में  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘किसानों को हमेशा समस्याओं में उलझाए रखना ही कुछ राजनीतिक दलों का आधार रहा है; ये समस्याओं की राजनीति करते हैं और हम समाधान की राष्ट्रनीति करते हैं। केन-बेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने सभी पक्षों के साथ संवाद करके निकाला है। “परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थीं; वो किसानों के नाम से घोषणाएं करते थे, लेकिन किसान तक पाई भी नहीं पहुंचती थी”



PM मोदी 'महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे|



प्रधानमंत्री ने कहा कि,''दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक शासन करने वालों ने बारी बारी से इस क्षेत्र को उजाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां के जंगलों को, यहां के संसाधनों को कैसे माफिया के हवाले किया गया ये किसी से छिपा नहीं है| अब जब इन्हीं माफियाओं पर यूपी में बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं। ये लोग कितनी भी तौबा मचा लें, यूपी के विकास के काम, बुंदेलखंड के विकास के काम रूकने वाले नहीं हैं|



PM मोदी ने कहा कि,''बुंदेलखंड को लूटकर पहले की सरकार चलाने वालों ने अपने परिवार का भला किया। आपके परिवार बूंद-बूंद के लिए तरसता रहे, इससे उनको कोई सरोकार नहीं रहा। पहली बार बुंदेलखंड के लोग विकास के लिए काम करने वाली सरकार देख रहे हैं।वो उ.प्र. को लूटकर नहीं थकते थे, हम काम करते नहीं थकते|"



 उन्होंने कहा कि जब राज्य के माफिया तत्व बुलडोजर का सामना कर रहे हैं, तो कई लोग हल्ला मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शोरगुल हालांकि राज्य में विकास कार्यों को नहीं रोक पायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों की सरकारें किसानों को सिर्फ अभाव में रखना चाहती थीं। प्रधानमंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा, “वो किसानों के नाम से घोषणाएं करते थे, लेकिन किसान तक पाई भी नहीं पहुंचती थी। जबकि हमने पीएम किसान सम्मान निधि से अब तक 1,62,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए हैं।” 




महोबा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि,''प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एक महत्वपूर्ण योजना थी। 2014 में जब PM मोदी ने संकल्प देश के सामने रखा था कि किसान की आय दोगुनी करनी है, हम किसान के सिंचाई के रकबे को बढ़ाएंगे। 99 ऐसी परियोजनाएं चिन्हित की गई थी| जिनके माध्यम से 30 लाख हेक्टेयर ज़मीन नई सिंचाई के अधीन आने वाली थी, उन 99 परियोजनाओं में से 46 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, इसके अलावा 28 परियोजनाएं लगभग-लगभग पूरी हो चुकी हैं|



CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''प्रधानमंत्री जी का बुन्देलखण्ड वासियों की तरफ से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। बुन्देलखण्ड के संसाधनों का इस्तेमाल यहां के लोगों के विकास में हो, आज़ादी के बाद भी ये सपना बनकर रह गया था। 2014 में PM मोदी ने देश में समान विकास की अवधारण को अपनाया|  चाहे वे सिंचाई की परियोजनाओं का पूरा होना हो, या बुन्देलखण्ड में हर घर नल के माध्यम से उठाया कदम हो या बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे या देश को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का रहा हो। तेज़ी से यहां कार्य हुए हैं|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन