दर्शकों पर चढ़ा माही श्रीवास्तव का बुखार, ‘राजा जी प मरे लगनी’ को दिए 30 लाख से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने डांस और शानदार एक्सप्रेशंस के लिए जानी जाती हैं. बहुत कम समय में ही वो सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं. उनके बैक टू बैक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत गाने हिट हो रहे हैं. ‘अनार’ के बाद अब एक्ट्रेस का नया म्यूजिक वीडियो ‘राजा जी प मरे लगनी’ इंटरनेट पर छा गया है. उनके इस गाने के वीडियो को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें माही ने अपने शानदार मूव्ज से लेकर बेहतरीन एक्सप्रेशंस दिखाए हैं, जो काबिल-ए-तारीफ है.
भोजपुरी गाना ‘राजा जी प मरे लगनी’ का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव सफेद लहंगे और लाल ब्लाउज में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ ही उनका लुक बेहद ही प्यारा लग रहा है और ऊपर से गाने में उनके एक्सप्रेशंस तो कमाल के हैं. उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं. यही तो वजह है कि दर्शक इस वीडियो को लोग जमकर बार-बार देख रहे हैं. एक्ट्रेस की सिजलिंग अदाएं देखकर आपको पसीना आ जाएगा. गाने के वीडियो को बड़ी भव्य लोकेशन पर शूट किया गया है. इसके साथ ही सिंगर अनुपमा यादव की आवाज में तो ये गाने खूब जम रहा है और उनकी सुरीली आवाज सीधे दिल में दस्तक दे रही है. इनके वीडियो को 39k से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘बेचे बलमुउआ अनार’ और काला साड़ी का वीडियो वायरल हुआ है.
बहरहाल, अगर माही श्रीवास्तव के गाने ‘राजा जी प मरे लगनी’ के वीडियो के मेकिंग की बात की जाए तो इसे अनुपमा यादव ने गाया है. उनकी मधुर आवाज तो गाने में जान ही फूंक रही है. इसे माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. पीआर बया डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम, डायरेक्टर भोजपुरिया हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन हैं.
You May Also Like

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work

15 Best Pain Management Doctors in Kansas City (2025) | Pain Relief Experts
