Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सर्वेश सिंह, शिल्पी राज के गाने 'मेहरी के सारा सुख चाही' में माही श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा

  • by: news desk
  • 28 November, 2023
सर्वेश सिंह, शिल्पी राज के गाने 'मेहरी के सारा सुख चाही' में माही श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज का जुगलबंदी में एक और नया भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' आडियंस के बीच आ गया है। इस गाने के वीडियो में पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने गजब का ठुमका लगाकर गर्दा उड़ा दिया है। यह मजेदार गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसका रिच लेबल पर पिक्चराइजेशन किया गया है। लोकेशन और कॉस्ट्यूम पर भी काफी ध्यान दिया गया है।


इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव की शादी सर्वेश सिंह से तय होती है लेकिन किसी कारणवश शादी टूट जाती है। फिर सर्वेश की शादी कहीं और तय होने लगती है तो माही श्रीवास्तव हीरो पुक मोटर बाईक से पिंक कलर के लहंगा चोली पहने अक्ट्रेक्टिव लुक में एंट्री करती हुई दिख रही हैं, उनके पीछे सहेलियों की फौज भी आ रही है। वह सर्वेश के पास आती है और  कहती है कि 'ठुकरा के देखवनी ना छोड़ा, बनल रिश्ता के जनि अब तोड़ा, कवन कमी बा हमरा में बालम, बिन बतवले मुँहवा ना मोड़ा... चाहत ताड़s खुश रहल जिनगी में दुख चाही... तो सर्वेश सिंह कहते हैं कि 'फर्ज में ना कवनो चूक चाही, मेहरी के सारा सुख चाही...'



इस गाने को अपनी सुरीली आवाज में वायरल सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने मधुर आवाज गाया है, जोकि सुनने में बड़ा प्यार लग रहा है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का ठुमका लगाया है। यह गाना हर किसी के दिल को छू लेने वाला है।


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सांग 'मेहरी के सारा सुख चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने इस गाने के गीतकार पवन राजा हैं। संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन