Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'हम दुश्मन नहीं': फिर से भाजपा और शिवसेना के एक साथ आने के सवाल पर बोले फडणवीस

  • by: news desk
  • 04 July, 2021
'हम दुश्मन नहीं': फिर से भाजपा और शिवसेना के एक साथ आने के सवाल पर बोले फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि,''राजनीति में अगर-मगर नहीं होते। शिवसेना से कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं| मुंबई में शिवसेना के साथ बीजेपी के गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर,'फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि स्थिति को देखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा| शिवसेना से कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं|




देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि,''उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं और कहा कि राजनीति में कोई 'किंतु-परंतु'' नहीं होता। 



यह पूछे जाने पर कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है, फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर ''उचित निर्णय किया जाएगा।'' फडणवीस के जवाब से सियासी गलियारों में उन अटकलों में तेजी आई है, जिनमें कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियां एक बार फिर साथ आ सकती हैं। पिछले कुछ समय में इस तरह के कई संकेत मिल चुके हैं।




गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हालिया बैठक और भाजपा और शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ''राजनीति में कोई 'किंतु परंतु' नहीं होता है। परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं।'' वह महाराष्ट्र विधानमंडल के मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।




देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''भाजपा और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि मतभेद हैं। स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा।'' उन्होंने आगे कहा, ''हमारे दोस्त (शिवसेना पढ़ें) ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने (शिवसेना) उन्हीं लोगों (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस) से हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था।''





 गौरतलब है कि,''शिवसेना नेता संजय राउत व भाजपा के पूर्व मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार की मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि शिवसेना के नेता संजय राउत ने ऐसी किसी बैठक से इनकार किया है| राउत का कहना है,'',''मेरी BJP नेता आशीष शेलार से मुलाकात नहीं हुई है|


वहीँ ,''आशीष शेलार ने भी मुलाकात से इनकार किया है, लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधान परिषद में नेता विरोधी दल प्रवीण दरेकर ने इस मुलाकात को ‘सदभावना भेंट’ बताकर एक तरह से इसकी पुष्टि की है।



BJP नेता आशीष शेलार से हुई गुप्त मुलाकात पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज (रविवार) को कहा,''मेरी आशीष शेलार(BJP) से मुलाकात नहीं हुई है, हम बहुत पहले सामाजिक समारोह में मिले थे। कल से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है इसलिए उससे पहले ये अफवाह फैलाया जा रहा है|



संजय राउत ने कहा,''मैं आशीष से सामाजिक समारोहों में मिला हूं। महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं है। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हम सौहार्दपूर्ण हैं। जो लोग मुझे पसंद नहीं करते वे कल के विधानसभा सत्र से पहले अफवाह फैला रहे हैं|





गौरतलब है,''शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर भाजपा से नजदीकी बढ़ाने का आग्रह कर चुके हैं। ऐसे में रोज भाजपा के खिलाफ बयान देने वाले संजय राउत की आशीष शेलार से मुलाकात अटकलों को जन्म दे रही है। 



हालांकि भाजपा व महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच हुई एकल मुलाकातों में यह पहली नहीं है। चंद दिनों पहले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण के साथ दिल्ली गए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से भी 10 मिनट अलग मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उद्धव ने कहा था कि,'' प्रधानमंत्री से मिला हूं, कोई नवाज शरीफ से नहीं। 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन