Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लुधियाना : कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने दमकल विभाग की नई आधुनिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • by: news desk
  • 11 September, 2021
लुधियाना : कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने दमकल विभाग की नई आधुनिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लुधियाना: पंजाब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने लुधियाना में दमकल विभाग की नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  भारत भूषण आशु ने कहा, "मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है, अन्य उपकरण भी खरीदे हैं। फायर फाइटर के लिए अल्मुनियम के 5 लेयर सूट, सेंसर, कटर खरीदे गए हैं।"




करनाल में किसानों का प्रदर्शन ख़त्म होने पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा,''अगर यहां समझौता हो सकता है तो बड़े समझौते भी हो सकते हैं। दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है उसे ख़त्म करने के लिए केंद्र सरकार को जल्द विचार करना चाहिए|




बता दें कि,''हरियाणा के करनाल में पिछले दिनों किसानों पर हुई लाठीचार्ज के बाद आंदोलन कर रहे किसानों और प्रशासन के बीच चल रहे गतिरोध पर विराम लग गया है। 28 अगस्त को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा में हुए लाठीचार्ज के बाद आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच बातचीत के बाद प्रदर्शन खत्म करने पर सहमति बन गई है। 



'हरियाणा के सरकारी अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच आज हुई बैठक में यह फैसला हुआ कि करनाल लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाएगी जाएगी| साथ ही मृतक किसान सतीश काजल के परिवार से दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इतना ही नहीं, तत्कालीन एसडीएम को जांच के दौरान छुट्टी पर भेज दिया गया है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन