सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामला.
पुलिस भर्ती बोर्ड के अफसरों से ED ने पूछताछ की.
परीक्षा कराने वाली कंपनी से जुड़े दस्तावेज तलब.
कंपनी चयन के लिए जारी टेंडर के दस्तावेज मांगे.
कंपनी चयन में शामिल अफसरों की सूची भी मांगी.
बिहार में एजुटेस्ट कंपनी पहले ही ब्लैकलिस्ट की गई थी.
बिना बैकग्राउंड पता लगाए, किन शर्तों पर टेंडर दिया !
तत्कालीन वरिष्ठ अफसरों से भी जल्द ही पूछताछ होगी.
प्रिंटिंग कंपनी, ट्रांसपोर्ट कंपनी के लोगों से पूछताछ होगी...