Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश में हो रहे सभी किसान आंदोलन बंद कराये: योगी सरकार का सभी डीएम और एसएसपी को आदेश

  • by: news desk
  • 28 January, 2021
उत्तर प्रदेश में हो रहे सभी किसान आंदोलन बंद कराये: योगी सरकार का सभी डीएम और एसएसपी को आदेश

लखनऊ/नई दिल्ली:  गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद योगी सरकार ने सभी डीएम और एसएसपी (DMs and SSPs) सख्त आदेश देते हुए कहा,''राज्य में हो रहे सभी किसान आंदोलन समाप्त कराये| उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकार ने कहा,''उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी डीएम और एसएसपी को आदेश दिया है कि वे राज्य में सभी किसान आंदोलन समाप्त कराये|




 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिला मस्जिट्रेट, पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जहां भी प्रदर्शन चल रहा है वहां से धरना स्थल खाली कराया जाए। इसके बाद से ही यूपी गेट पर पुलिस संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया और धरना स्थल खाली करने का नोटिस थमाया गया।




यूपी गेट पर आंदोलन स्थल की बिजली काट दी गई साथ ही भारी पुलिस फोर्स की तैनाती है।धरने पर बैठे राकेश टिकैत की आंखों में आंसू आ गए। बोले कि किसान शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों के खिलाफ साजिश कर उनकी आवाज दबा रही है। सरकार भले आंदोलन का बिजली पानी काट दे, अब आसपास के गांवों से ही उनके लिए पानी आएगा।।



राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए और कहा कि यदि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। उन्होंने कहा कि देश के किसानों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन