लखनऊ: ठगी एवं जालसाजी कर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये हड़पने वाली महिला गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की थाना हजरतगंज पुलिस ने ठगी एवं जालसाजी कर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाली महिला प्रियंका मिश्रा को गिरफ्तार किया| लखनऊ के थाना अलीगंज के क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी नगर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा के खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था| थाना हजरतगंज पुलिस ने आज बुधवार को प्रियंका मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| प्रियंका मिश्रा मूल रूप से जनपद शाहजहांपुर के थाना सदर के क्षेत्र अंतर्गत (अम्बर सिनेमा के पीछे) हुण्डाल खेल मोहल्ला की निवासी है|
पुलिस के मुताबिक,'' मंगलवार को अनिन्द्??? चौधरी ने आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लेने तथा बदले में कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देने तथा वापस मांगने पर रुपये हड़प कर लेने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विनय तिवारी द्वारा की जा रही थी ।
पुलिस ने बताया, "नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने के मामले में अभियुक्ता प्रियंका मिश्रा पत्नी अंकुश मिश्रा को प्रत्यक्ष कर भवन लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता प्रियंका मिश्रा को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां सउसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
You May Also Like

लालगंज, बस्ती: दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Basti: दीपावली की रात बगही गांव में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर; घायलों को इलाज के लिए भटकना पड़ा

बस्ती: रात में सोते समय सर्पदंश का शिकार हुआ युवक, इलाज के लिए ले जाते समय हुई दर्दनाक मौत

विधायक दूधराम ने फीता काटकर किया 'फैज फार्मा क्लीनिक' का उद्घाटन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरी ऊर्जा'

नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार
