Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Seema - Sachin: सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 फोन, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक सादा पासपोर्ट बरामद, जांच जारी

  • by: news desk
  • 19 July, 2023
Seema - Sachin: सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 फोन, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट और एक सादा पासपोर्ट बरामद, जांच जारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश DGP कार्यालय ने बताया,''सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद हुआ है, जांच की जा रही है। सीमा हैदर द्वारा अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुसने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है| बता दें कि,''पाकिस्तानी सीमा हैदर, जिसे PUBG खेलते-खेलते सचिन से प्यार हो गया।  दोनों ने साथ रहने का फैसला किया तो अपने चार बच्चों के साथ सीमा, पाकिस्तान से दुबई आई और वहां से नेपाल पहुंच गई। इससे पहले सचिन ने नेपाल में सीमा हैदर से मुलाकत की थी| दोनों ने वहां पर शादी की। उसके बाद सीमा हैदर, ग्रेटर नोएडा आ गए। चूंकि सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था, इसलिए वह यूपी पुलिस के रडार पर आ गई।



उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार' ,''04.07.2023 को थानाप्रभारी रबुपुरा, गौतमबुद्वनगर द्वारा एक पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर पत्नी गुलाम हैदर पुत्री गुलाम रजा निवासी मोहम्मदपुर रत्तोदेरो कर्णकारणी पोस्ट / थाना जेखमाबाद सिन्ध प्रान्त पाकिस्तान अपने चार बच्चों के साथ अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के सम्बंध में थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 159/2023 धारा 14 विदेशी अधि0 1947 व 120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था। 


स्थानीय पुलिस की जाँच में प्रकाश में आया कि सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा पुत्र नेत्रपाल नि0 कस्बा व थाना रबूपुरा, जनपद गौतमबुद्धनगर वर्ष 2020 में पबजी ऑन लाइन गेम के माध्यम से सम्पर्क में आयें थे, दोनों के मध्य पब्जी गेम के माध्यम से नजदीकियाँ बढी और दोनों एक दूसरे का नम्बर आपस में शेयर करके वाट्स एप पर वार्ता करने लगे और दिनांक 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल आयी व सचिन मीणा भी दिनांक 10 मार्च 2023 को भारत से नेपाल पहुँच गया। 


सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा दिनांक 10 मार्च 2023 से दिनांक 17 मार्च 2023 तक नेपाल काठमांडू में साथ रहे और 17 मार्च 2023 को सीमा हैदर वापस पाकिस्तान चली गई तथा पुन: दिनांक 11.05.2023 को अपने चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल होते अनाधिकृत रूप से दिनांक 13.05.2023 को भारत आ गई और सचिन मीणा के साथ रबुपुरा में किराये के मकान में रहने लगी, सूचना मिलने पर इस सम्बंध में थाना रबूपुरा पर उक्त अभियोग पंजीकृत कराया गया और तीन अभिOगण सचिन मीणा, सीमा गुलाम हैदर, नेत्रपाल उर्फ नित्तर (सचिन मीणा के पिता) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वर्तमान में सभी अभि0गण जमानत पर बाहर है।



प्रकरण की जाँच उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार एटीएस उ०प्र० को प्राप्त हुई। अभी तक की जाँच निम्नांकित तथ्य प्रकाश में आयें है :-

:black_circle:सचिन मीणा व पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर, ऑन लाइन गेम पब्जी के माध्यम से वर्ष 2020 में एक दूसरे के सम्पर्क में आयें, लगभग 15 दिन वीडियों गेम खेलने के पश्चात इन दोनों ने आपस में एक दूसरे को अपने वाट्स एप नम्बर शेयर किये और वाट्स एप पर एक दूसरे से वार्ता करने लगे।


:black_circle:सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर वर्ष 2019 से काम करने के लिए सउदी अरब गया हुआ है, जो सीमा हैदर को घर खर्चा हेतु 70-80 हजार रुपये प्रतिमाह (पाकिस्तानी रुपये) सऊदी से भेजता था, जिसमें से मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस, आदि घर के खाने खर्चे के बाद यह 20-25 हजार रुपये प्रति माह की बचत करती थी । इसने अपने गाँव में 01 लाख रुपये की 20 माह की 02 कमेटी भी डाल रखी थी। वर्ष 2021 में दोनो कमेटी खुलने के बाद करीब 02 लाख रुपये इकठ्ठा हो गये थे। इसके पास 04-05 लाख रुपये सालाना बच जाता था । यह अपनी बचत का सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी। 


01 लाख रुपये हैदर के पिताजी ने भेजे थे और 05 - 06 लाख रूपयें इसकी बचत के थे और इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने 02 लाख 50 हजार रुपये सऊदी से एक साथ भेजे थे, कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से 12 लाख रुपये का 39 गज का मकान इसने अपने नाम खरीदा लिया था। मकान खरीदने के लगभग 03 महीने बाद जनवरी 2022 में इसने यह मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था।



:black_circle:प्रथम बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर दिनांक 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुँची और दिनांक 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर दिनांक 18 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट पहुँची।


:black_circle: सचिन मीणा दिनांक 08 मार्च 2023 को परीचोक, गौतमबुद्धनगर से गोरखपुर पहुँचा व 09 मार्च 2023 को गोरखपुर से सोनोली बार्डर व सोनोली बार्डर से काठमांडू नेपाल के लिए निकला और 10 मार्च 2023 को प्रात: काठमांडू नेपाल में पहुँचकर न्यू विनायक होटल, न्यू बसअड्डा पार्क, काठमांडू में कमरा लेकर रूक गया।


:black_circle:सचिन मीणा दिनांक 10 मार्च 2023 की सांयकाल में एयरपोर्ट काठमांडू नेपाल से सीमा हैदर को रिसिव करके न्यू विनायक होटल, काठमांडू ले आया और यह दोनों दिनांक 10 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक न्यू विनायक होटल, काठमांडू में साथ रहे।


:black_circle:दूसरी बार-सीमा हैदर दिनाक 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों- फरहान उर्फ राज (उम्र 7 वर्ष 06 माह ) व पुत्री-फरवाह उर्फ प्रियन्का (उम्र 06वर्ष 06 माह), फरिहा उर्फ परी (उम्र 05 वर्ष), मुन्नी (उम्र 03 वर्ष) को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुँची और दिनांक 11 मई 2023 को प्रात: दुबई एयरपोर्ट से चलकर काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल आयी और पब्लिक ट्रान्सपोर्ट वैन में बैठकर सायं के समय पोखरा नेपाल पहुँची व पोखरा नेपाल में होटल ( जिसका नाम इसे याद नही है) में कमरा लेकर रात को रूकी।



:black_circle:सीमा हैदर दिनांक 12 मई 2023 की प्रात: पोखरा नेपाल से बस पकडकर रूपनडेही खुनवा (Khunwa) बार्डर जनपद सिद्वार्थनगर से भारत में प्रवेश करके वाया लखनऊ, आगरा होते हुए दिनांक 13 मार्च 2023 को रबुपुरा कट, गौतमबुद्वनगर पर बस से उतरी। सचिन मीणा द्वारा पूर्व से ही रबुपुरा में एक किरायें का कमरा ले रखा था। इस किराये के कमरे में सचिन मीणा और सीमा हैदर साथ साथ रह रहे थे।


:black_circle:सीमा हैदर से 02 वीडियों कैसेट, 04 मोबाइल फोन, 05 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट व 01 अधुरे नाम-पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट तथा शिनाख्ती कार्ड प्राप्त हुए है, जिनके सम्बंध में जॉच प्रचलित है।


:black_circle:सीमा हैदर द्वारा अपने 04 बच्चों के साथ भारत में अनाधिकृत प्रवेश करने के सम्बंध में जिला पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन