Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊ में तालाब में 'पलटी' ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 लोगों की मौत

  • by: news desk
  • 26 September, 2022
लखनऊ में तालाब में 'पलटी' ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 लोगों की मौत

लखनऊ: लखनऊ के इटौंजा में कुम्हारवां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी। कुम्हरावां रोड पर गद्दीपुरवा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बगल के तालाब में पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत गई| जबकि 37 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पर 47 लोग सवार थे|



IG लक्ष्मी सिंह ने कहा,"SDRF की सहायता से सभी लोगों को निकाला गया है। 37 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। 10 लोग मृत पाए गए, टीमें बनाकर पंचनामा कराने की कार्रवाई शुरु हो गई है।"



सीतापुर के अटरिया इलाके के गांव तिकोई के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनाई देवी मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने के लिए जा रहे थे। सभी लोग चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे के मुंडन में एक ही ट्रॉली में सवार होकर ड्राइवर समेत 47 लोग जा रहे थे| कुम्हारा रोड पर गद्दीपुरवा के पास ट्रक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। मगर रास्ता बहुत संकरा था। ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मारी। इसकी वजह ट्रैक्टर-ट्रॉली कच्ची मिट्‌टी में तरफ उतर गया। ड्राइवर ट्रैक्टर नहीं संभाल सका। बगल के तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।

 


हादसे में 10 लोगों की मौत गई| मरने वालों में 8 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। क्रेन से ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। 8 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है।  10 शव जिला अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के लिए 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।



मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारीजन को ₹04-04 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।



सभी मरने वाले सीतापुर के अटरिया के हैं। मरने वालों के नाम

1-बिट्टो (13) पिता चुन्नीलाल

2-कोमल (38) पत्नी चुन्नीलाल

3-सुषमा 58 पत्नी रामरतन मौर्य

4-रुचि मौर्य (19) पिता रामरतन मौर्य

5-अन्नपूर्णा देवी (37) पत्नी बाबूराम

6-सुखरानी पत्नी सुखलाल

7-सुनील पाल (38) पत्नी राम खेलावन

8-अंशिका गुप्ता (13) पिता पवन गुप्ता

9-मालती (40) बाबूलाल

10-केतकी (55) पति छोटेलाल



हादसे के शिकार लोगों के नाम

इसमें अभिषेक मौर्या, अंशिका मौर्या, शिवा मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, अश्विनी चौरसिया, मनीष अवस्थी, सुमन , मीरा चौरसिया, किरन, अनन्या , शिवांश, अंशिका, विमला, राबिया, साजिदा, सुषमा, उर्मिला,  आरती मौर्या, अंजलि, अर्पित मौर्या, आशुतोष, नीतू,अनिकेत, सलोनी, रामरती, प्रिया, पुष्पा गुप्ता, कमला, कृषिका, तान्या, दिव्यांका, जूही, सुमन, पूजा आदि शामिल हैं|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन