Time:
Login Register

सीएम योगी और PIL एक्टिविस्ट देवेंद्र तिवारी को जान से मारने की धमकी, आलमबाग थाने में FIR दर्ज़

By tvlnews August 13, 2022 0 Views
सीएम योगी और PIL एक्टिविस्ट देवेंद्र तिवारी को जान से मारने की धमकी, आलमबाग थाने में FIR दर्ज़

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनहित याचि??ा कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मौत की धमकी के पत्र की FIR आलमबाग थाने में दर्ज़ की गई।  दरअसल, देवेन्द्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी| इसके देवेन्द्र तिवारी को मौत की धमकी भरा पत्र मिला है, पत्र किसी सलमान सिद्दीकी नाम पर है|



पुलिस के मुताबिक, राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में एक सलमान सिद्दीकी के नाम पर सीएम योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मिले मौत की धमकी के पत्र पर आलमबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।



पुलिस के अनुसार आलमबाग इलाके में रहने वाले भाजपा  किसान मोर्चा के नेता और पीआईएल एक्टिविस्ट देवेंद्र तिवारी के घर के बाहर बृहस्पतिवार रात में एक बैग पत्र मिला है जिसमें उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है । देवेंद्र की तहरीर पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है ।



BJP नेता देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पत्र में पीआईएल दाखिल करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र किसी सलमान सिद्दीकी ने भेजा है । उस पत्र में लिखा है कि तुझे कितनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी नहीं मान रहा है । पीआईएल की वजह से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है । इतनी बार समझाया लेकिन तुम मान नहीं रहे हो । योगी के कहने पर पीआईएल की वजह से हम लोगों के सारे स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं । अब तू देख तेरा क्या हाल होता है । इंतजार करो अगले 15 दिन के अंदर तुझे रिजल्ट देखने को मिलेगा । तुम लोगों ने जितना हमारे रहनुमा जनाब असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को रुलाया है । उनकी एक – एक आंसू का बदला लेंगे ।




Share:

You May Also Like