Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“बीजेपी से यही उम्मीद थी...”: सुरक्षा में कटौती होने पर बोले शिवपाल यादव

  • by: news desk
  • 29 November, 2022
“बीजेपी से यही उम्मीद थी...”: सुरक्षा में कटौती होने पर बोले शिवपाल यादव

मैनपुरी: Mainpuri LS Bypoll 2022:  समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी में की गई| अपनी सुरक्षा में कटौती होने पर पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा,''बीजेपी से यही उम्मीद थी, अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी। अब डिंपल यादव की जीत और बीजेपी प्रत्याशी की हार और बड़ी होगी|



शिवपाल यादव अपने भतीजे अखिलेश के साथ इस वक्त मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में प्रचार कर रहे हैं। प्रत्याशी उनकी बहू डिंपल यादव हैं। अखिलेश के करीब जाते ही योगी सरकार ने कल यानी सोमवार को शिवपाल यादव की Z कैटेगरी की सुरक्षा में कटौती कर दी है। उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी कर दी गई है। सुरक्षा मुख्यालय से सोमवार को आदेश भी जारी हो गया है।



सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस से जारी आदेश में  कहा गया है,''26-11-2022 द्वारा श्रेणीबद्ध सुरक्षा की समीक्षा किये जाने हेतु दिनॉक 25-11-2022 को आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में श्री शिवपाल सिंह यादव, मा० विधायक जसवन्तनगर सपा / राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा / मा० पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० निवासी ग्राम / थाना सैफई इटावा को प्रदत्त "जेड श्रेणी की सुरक्षा के स्थान पर "वाई श्रेणी" की सुरक्षा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।


प्रश्नगत प्रकरण में अनुरोध है कि शासन के निर्णयानुसार श्री शिवपाल सिंह यादव, मा० विधायक, जसवन्तनगर इटावा को प्रदत्त "जेड श्रेणी" की सुरक्षा के स्थान पर "वाई श्रेणी" की सुरक्षा "यलोबुक" में अंकित मानक के अनुसार तत्काल उपलब्ध कराने एवं अनुपालन आख्या शासन व इस कार्यालय को प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।




बीजेपी से यही उम्मीद थी. अब हमारी सुरक्षा हमारे कार्यकर्ता और जनता करेगी। अब मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत और बीजेपी प्रत्याशी की हार और बड़ी होगी : पनी सुरक्षा में कटौती होने पर विधायक और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन