लखनऊ। जन्म प्रमाण पत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का जन्म पंजीकरण सत्र के प्रारम्भ में प्रधानाचार्य/प्रभारी द्वारा अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा प्रत्येक छात्र-छात्रा का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड नम्बर सम्बन्धित पोर्टल रजिस्टर पर अंकित किया जाए.
इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने आदेश जारी किया है| उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भजे गए अपने आदेश में लिखा है कि,''प्रदेश के समस्त शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का जन्म पंजीकरण सुनिश्चित करवाने की कार्यवाही प्रधानाचार्य / प्रभारी के द्वारा सत्र के आरम्भ में आवश्यक रूप से की जाए एवं प्रत्येक विद्यार्थी की जन्म प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड संख्या सम्बन्धित पोर्टल / पंजिका पर अंकित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने आगे लिखा है कि,'' जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश को निर्देशित किया जाता है कि जनपद के समस्त शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का जन्म पंजीकरण सुनिश्चित करवाने की कार्यवाही प्रधानाचार्य / प्रभारी के द्वारा सत्र के आरम्भ में आवश्यक रूप से की जाए एवं प्रत्येक विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड संख्या सम्बन्धित पोर्टल / पंजिका पर अंकित कराना सुनिश्चित करें।