AU फीस वृद्धि को लेकर सपा की छात्र इकाई ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन | स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे शोषण को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी अखिलेश से मुलाकात की

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय समाजवादी छात्र सभा इकाई के छात्रों ने 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के खिलाफ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
अखिलेश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार विश्ववविद्यालयों में शिक्षा का निजीकरण कर रही, छात्रसंघ चुनावों को बंद कर दिया है, गरीबो के बेटे-बेटियां शिक्षा न प्राप्त कर सके उसी तहत ये साजिश की जा रही है। समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ है आगे फ्रंटल संगठन समाजवादी छात्र सभा पूरे उत्तर प्रदेश में महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, छात्र संघ बहाली, फीस वृद्धि के खि़लाफ़ छात्र अभियान चलाएगी।
अखिलेश यादव ने छात्रों पर लगाये जा रहे फर्जी मुकदमों पर सरकार से वार्ता करने को कहा। अखिलेश यादव पूर्व में भी फीस वृद्धि के खिलाफ सदन ??े वॉक आउट भी कर चुके हैं साथ ही पुनः सरकार के दमन के खि़लाफ़ सदन में प्रमुखता से रखने का विश्वास दिलाया।
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रामबृक्ष यादव पूर्व एमएलसी, समाजवादी छात्र सभा की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रताप, प्रदेश सचिव अविनाश विद्यार्थी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, राहुल पटेल, अजय सम्राट, इकाई अध्यक्ष आयुश प्रियदर्शी, मुबससिर हारून, अभिषेक मिश्रा, उत्तम, गौरब गोंड, सौरभ विश्वकर्मा, सिद्धार्थ गोलू, मनजीत पटेल, अमित पांडेय, मोहम्मद सलमान, आलोक त्रिपाठी, आकाश आनन्द, प्रियांशु विद्राही, रवि सिंह, शिवबली, नितिन, विजय, रूपेश, आदित्य आदि उपस्थित रहे।
,
हेल्थ संस्थानों में तैनात के आउटसोर्स कर्मचारियों ने अखिलेश यादव से मुलाकात, शोषण की शिकायत की
अखिलेश यादव से आज राजकीय मेडिकल कॉलेजों के अधीन चिकित्सालयों में आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त नर्स और कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मिलकर सेवा सम्बंधी अनियमितताओं तथा एजेंसियों और अस्पताल प्रशासन द्वारा किए जा रहे शोषण की शिकायत की। यादव ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें चार से पांच माह की सैलरी रोक कर एक या दो माह का वेतन भुगतान किया जाता है। उन्हें वेतन में बढ़ोतरी भी नहीं मिलती है। कोविड काल में जारी गाइडलाइन के अनुसार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिली। उन्हें उक्त अवधि के अनुभव प्रमाण पत्र देने में भी सौतेला व्यवहार अपनाया गया। प्रतिनिधिमण्डल में डॉ0 राम प्रकाश सिंह अंकित सेन यादव, हाशमी, कविता शुक्ला, रमन बत्रा, सुशीला, विकास सिंह, अनिल यादव पी.डेनियल, अंजली श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
You May Also Like

बस्ती: लापता युवक का बाइक व कपड़ा पुल के पास मिला, सरयू में कूदने की आशंका, पुलिस तलाश में जुटी

मधुरिमा तुली की सफ़ेद पोशाक ने दिखाई असली सुंदरता की चमक

सात करोड़ की धमाकेदार परफॉर्मेंस से उर्वशी रौतेला ने किया मंत्रमुग्ध

श्रद्धांजलि सभा: शिक्षा के पुरोधा स्व. चंद्र भूषण त्रिपाठी को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
![The Power of HelloBiz for Your Business: Proven Ways to Increase Online Sales [July 2025]](uploads/news/thumbs/thumb-1753455160-68839a38b920c.jpg)
The Power of HelloBiz for Your Business: Proven Ways to Increase Online Sales [July 2025]
![Best SEO Agency in Dortmund Germany | Top SEO Companies Reviewed [July 2025]](uploads/news/thumbs/thumb-1753452567-68839017ddfb2.jpg)