Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बुलंदशहर में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए सपा ने गठित की 13 सदस्यीय जांच कमेटी

  • by: news desk
  • 10 January, 2021
बुलंदशहर में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए सपा ने गठित की 13 सदस्यीय जांच कमेटी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देषानुसार बुलन्दशहर जनपद में जहरीली शराब से हुई मौतों की घटना की जांच हेतु 13 सदस्यीय जांच कमेटी दिनांक 11 जनवरी 2021 को बुलन्दशहर पहुंचकर घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 



गठित जांच कमेटी में राकेश यादव सदस्य विधान परिषद, जितेन्द्र यादव सदस्य विधान परिषद, महेश आर्या पूर्व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, अमजद अली गुड्डू जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुलन्दशहर, राहुल यादव, जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बुलन्दशहर, राजकुमार भुर्जी निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ|




इसके अलावा हरिश्चन्द्र प्रजापति निवर्तमान सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, फकीर चन्द्र नागर निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, राजीव लोधी निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, दिनेश गुर्जर निवर्तमान प्रदेश सचिव समाजवादी उत्तर प्रदेश, अब्दुल रब पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बुलश्दशहर, सुजात आलम पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी तथा बादल यादव पूर्व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बुलन्दशहर सदस्य हैं।




बता दें कि,''8 जनवरी 2021 को बुलंदशहर जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया।   सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोगों की हालत गंभीर थी। गंभीर लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस मामले में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया। 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन