Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उन्नाव केस: पीड़ित परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश बोले- बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर

  • by: news desk
  • 18 February, 2021
उन्नाव केस: पीड़ित परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश बोले- बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर

लखनऊसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्नाव में तीन बेटियों के साथ हुई दुःखद घटना की जांच के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 20 फरवरी 2021 को पीड़ित परिजनों से भेंट कर घटना की जांच करेगा।



समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा,  एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत, मनीषा दीपक तथा उन्नाव समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द सिंह यादव शामिल होंगे।




अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव की 3 दलित बहनों के लिए न्याय की माँग करने व सांत्वना देने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिला। पहले ‘हाथरस की एक बेटी’, फिर ‘बदायूँ की एक माँ’ और अब ‘उन्नाव की बहनें’ ...भाजपा राज में कोई भी नारी सुरक्षित नहीं। बहुत हुआ नारी पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर।




समाजवादी पार्टी ने कहा कि,' उन्नाव में अपनी दो बेटियों को सत्ता संरक्षित अपराधियों के हाथों खो देने वाले पीड़ित शोकाकुल परिवार से समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात। घर जाकर परिजनों से जताई संवेदना एवं न्याय संघर्ष में मदद का दिया वचन। दरिंदों को मिले कठोरतम सजा और पीड़ित परिवार को सुरक्षा।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन