Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भारत टूटा कहां है, जो आप जोड़ने निकले हैं: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर बोले बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह

  • by: news desk
  • 07 September, 2022
भारत टूटा कहां है, जो आप जोड़ने निकले हैं: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर बोले बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 'भारत जोड़ो यात्रा' शब्द पर एतराज जताया है| सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "कांग्रेस और राहुल गांधी की यात्रा की शब्दावली पर मुझे एतराज है। भारत टूटा कहां है जो आप जोड़ने निकले हैं। आप किस प्रकार से कह सकते हैं कि भारत टूटा है? मुद्दों के आधार पर आपने भारत को बांट रखा था|



उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को भारत का अंग नहीं बनने दे रहे थे। आप ट्रिपल तलाक का समर्थन कर रहे थे वो हमने हटाया। अपनी यात्रा से आप भारत को फिर से इन मुद्दों के आधार पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं|



कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज से शुरू हो गई है, कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से इस यात्रा का आगाज करेंगे| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने से पहले आज यानी बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूजा-अर्चना की और अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी, जहां 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी।



कांग्रेस  की 'भारत जोड़ो यात्रा' के आगाज से पहले कांग्रेस राज्यसभा सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं ने जनता के बीच उतरने के साथ भाजपा के तमाम आरोपों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आखिर भाजपा को राहुल गांधी का इतना डर क्यों है?


भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में अपने पिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने नफरत की राजनीति के कारण अपने पिता को खो दिया, लेकिन देश को नहीं खोने देंगे।



राहुल गांधी ने ट्वीट किया,'' नफरत की राजनीति की वजह से मैंने अपने पिता को खोया। मैं अपने प्यारे देश को भी इसके चलते नहीं खो सकता। प्यार, नफरत को हराएगा। आशा, डर को हराएगी। हम सब मिलकर इस से उबर जाएंगे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन