Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी : 12 फरवरी तक खुल सकते है कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, सीएम ने दिए निर्देश निर्देश

  • by: news desk
  • 02 February, 2021
यूपी : 12 फरवरी तक खुल सकते है कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल,  सीएम ने दिए निर्देश निर्देश

लखनऊउत्तर प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई जल्द शुरू हो सकती है। 6 से और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल फिर से 12 फरवरी तक खुल सकते है| बच्चों की कक्षाओं को लेकर सीएम के निर्देश| 6 से 12 तक की पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश|



मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में दस दिन में कक्षा छह से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री का रुख देखकर माना जा रहा है कि 12 फरवरी से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खुल जाएंगे।




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप विद्यालयों में कक्षा 06 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई आगामी 10 दिनों में प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में विचार किया जाए। स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया जाए|




उन्होंने कहा कि सभी जगह पर स्थिति का पूरी तरह आकलन करने के बाद ही इन कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कक्षा छह से 12 तक के बच्चों की स्कूल में कक्षा शुरू कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा बच्चों को अब स्कूलों में कक्षा में जाने के संबंध में विचार करें। हर जिले में कोविड की स्थिति का आंकलन के बाद ही पढ़ाई शुरू कराएं। हर जगह पर कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप ही कक्षाएं चलाएं। 



उन्होंने कहा कि दस दिन में स्कूलों में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई का संचालन शुरू कराने की तैयारी करें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। इसी के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सॢवलांस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए।




-कक्षाओं के सम्बन्ध में विचार करें

-स्थिति का आंकलन के बाद ही शुरू कराएं पढ़ाई

-गाइडलाइन्स के अनुरूप कक्षाएं चलाएं

-इन कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए

-आगामी 10 दिनों में कक्षा शुरू की जाएं

-प्रत्येक मंडल में एक सैनिक स्कूल स्थापित हों

-इसके दृष्टिगत केंद्र को प्रस्ताव प्रेषित करें






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन