Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“साल्वरों ने कहीं 4 मिनट में ही 40 सवाल हल कर डाले तो कहीं 5 सेकण्ड में 23..”: समाजवादी पार्टी ने की दरोगा भर्ती घोटाले की विस्तृत जांच की मांग

  • by: news desk
  • 08 February, 2023
“साल्वरों ने कहीं 4 मिनट में ही 40 सवाल हल कर डाले तो कहीं 5 सेकण्ड में 23..”: समाजवादी पार्टी ने की दरोगा भर्ती घोटाले की विस्तृत जांच की मांग

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती 2020-21 घोटाले की विस्तृत जांच की मांग की है| समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करायी गयी दरोगा भर्ती परीक्षा-2020-21 में 7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धांधली हुई। समाजवादी पार्टी भर्ती प्रक्रिया में हुए भ्रष्टाचार और धांधली की विस्तृत जांच की मांग करती है।


 नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि,''प्रदेश सरकार ने भर्ती एनएसई आईटी एजेन्सी से करायी जो मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड में ब्लैक लिस्टेड है। ऑनलाइन प्रक्रिया से हुई भर्ती में भारी नकल हुई। तमाम अभ्यर्थियों ने साल्वरों के जरिए शामिल होकर भ्रष्टाचार किया।


भर्ती धांधली और रिश्वत लिए जाने को लेकर सैकड़ों एफआईआर हुई है। एसटीएफ ने दर्जनों गिरफ्तारियां की है। भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में लम्बित है। फिर भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। 


अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के विधायक एवं इंजीनियर सचिन यादव, पंकज पटेल, हिमांशु सिंह की टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करायी|जांच रिपोर्ट में आया है कि साल्वरों ने कहीं 4 मिनट में ही 40 सवाल हल कर डाले हैं तो कहीं 5 सेकण्ड में 23 सवाल हल कर दिये हैं। प्रेस कांफ्रेंस में विधायक एवं इंजीनियर सचिन यादव,  पंकज पटेल, हिमांशु सिंह ने भी तथ्यों को रखते हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन