Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कासगंज में 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण, सपा ने योगी सरकार को घेरा, कहा- BJP सरकार में उत्तर प्रदेश 'अपहरण प्रदेश' बन गया

  • by: news desk
  • 19 January, 2021
कासगंज में 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण, सपा ने योगी सरकार को घेरा, कहा- BJP सरकार में उत्तर प्रदेश 'अपहरण प्रदेश' बन गया

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। किडनैपर ने परिवार वालों से 40 लाख की फिरौती मांगी है। कासगंज में बच्चे की अपहरण की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला|समाजवादी पार्टी ने कहा,''BJP सरकार में उत्तर प्रदेश 'अपहरण प्रदेश' बन गया है| समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार से मांग की है कि,''अपहरणकर्ताओं से बच्चे की सकुशल वापसी सुनिश्चित करे सरकार|




समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया,''BJP सरकार में उत्तरप्रदेश 'अपहरण प्रदेश' बन गया है!  कासगंज में दिनदहाड़े 10 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर 40 लाख की फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी देने की घटना ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।  अपहरणकर्ताओं से बच्चे की सकुशल वापसी सुनिश्चित करे सरकार।




गौरतलब है कि,'कासगंज जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने उसके परिजनों से 40 लाख रुपये फिरौती मांगी है। अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी, एएसपी ने गांव में पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली है। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ कटरी में कॉम्बिंग भी की है।



घटना सोमवार सुबह नौ बजे की बताई गई है। गांव पिथनपुर निवासी किशनवीर का 10 वर्षीय पुत्र लोकेश सोलंकी खेत पर गया था। जब वह दोपहर तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन शाम तक उसे तलाशते रहे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। सोमवार रात पुलिस को बच्चा लापता होने की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई।




मंगलवार दोपहर को लापता बच्चे के तहेरे भाई (ताऊ का लड़का) के मोबाइल पर फिरौती की कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि लोकेश का अपहरण कर लिया है, 40 लाख रुपये चाहिए। फिरौती की कॉल के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को फिरौती की जानकारी दी।




एसपी मनोज सोनकर, एएसपी आदित्य वर्मा, सीओ पटियाली गवेंद्र गौतम पुलिस टीमों के साथ गांव में पहुंच गए। परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस टीमें बच्चे की तलाश में कटरी में कॉम्बिंग कर रही हैं। शाम तक बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसपी मनोज सोनकर ने बताया कि बच्चा लापता है। उसको ढूंढने के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। पीड़ित परिवार ने एक अन्य परिवार से रंजिश की बात भी कही है। हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। कॉम्बिंग भी कराई जा रही है। परिजनों ने यह भी बताया कि किसी ने फोन कर फिरौती मांगी है। उसकी भी जांच होगी कि क्या सच्चाई है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन