Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“आएंगे अखिलेश, बनाएंगे खुशहाल उत्तर प्रदेश”: समाजवादी छात्र सभा चलाएगी “वोट फॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश” अभियान

  • by: news desk
  • 03 January, 2022
“आएंगे अखिलेश, बनाएंगे खुशहाल उत्तर प्रदेश”: समाजवादी छात्र सभा चलाएगी “वोट फॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश” अभियान

लखनऊ: समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव के नेतृत्व में छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 2022 चुनाव के मद्देनजर “वोट फ़ॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत छात्र सभा के पदाधिकारी प्रत्येक यूनिवर्सिटी/कॉलेज/छात्रावासों/डेलीगेसी/ प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के बीच ’आएंगे अखिलेश, बनाएंगे खुशहाल उत्तर प्रदेश’ संवाद चलाएंगे। समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता छात्रों-युवाओं के बीच जाकर बीजेपी सरकार के विश्वासघात भरे कार्यकाल को बताएंगे एवं समाजवादी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। 



समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा,'' आगामी 2022 के चुनाव के मद्देनजर समाजवादी सरकार बनाकर युवाओं के समृद्ध भविष्य वाला उत्तर प्रदेश बनाने हेतु संकल्पित समाजवादी छात्र सभा द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 'वोट फॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश' अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक यूनिवर्सिटी/कॉलेज/छात्रावासों/डेलीगेसी/प्रतियोगी छात्रों के बीच 'आएंगे अखिलेश, बनायेंगे खुशहाल उत्तर प्रदेश' संवाद
चलाएगी।


● समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता छात्रों-युवाओं के बीच जाकर बीजेपी सरकार के विश्वासघात भरे कार्यकाल पर चर्चा करेंगे। 

● लोक लुभावन नारों के साथ सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने साढ़े चार साल बर्बाद कर छात्रों-युवाओं को ठगा है।

● ना 70 लाख नौकरियां दी बल्कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा आउट करा कर भ्रष्टाचारियों का बचाव किया है। 

● शिक्षा व्यवस्था व्याप्त में भ्रष्टाचार, निजीकरण कर शिक्षा के बजट में कटौती कर भाजपा अपने प्रचार-प्रसार में सरकारी धन प्रयुक्त करती है। 

● बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का 79% बजट खुद के झूठे प्रचार में खर्च कर दिया। 



● यूपी में 70 लाख नौकरियों का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने युवाओं से 2 करोड़ नौकरी छीन ली।

● समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्रों- युवाओं के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

● 18 लाख छात्रों को लैपटॉप वितरित किये गए, और आज भी विपक्ष में रहते हुए लैपटॉप दे रहे है। जिससे की सपा का दुनिया का सबसे बड़ा

डिजिटल डिवाइस डिस्ट्रीब्यूशन करने का प्रयास रहा। 

● उच्च शिक्षा के लिए 20 से ज्यादा शैक्षणिक केंद्र खोले गए। जिसमे आई0आई०टी भी शामिल थे।

● नए मेडिकल कॉलेज खोले गए जिसमें 500-1100 सीटें भी बढ़ाई गई थी। 

●छात्राओं को शिक्षा में बढ़ावा देने हेतु कन्या विद्या धन व हमारी बेटी उसका कल योजना से कक्षा 10 के बाद की पढ़ाई जारी रखने के लिए 30,000 रु सालाना की मदद की गई। 

● यूनिसेफ की शिक्षा के सम्बंध में 2015 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी सरकार में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने प्रभावशाली उपलब्धि हासिल की, शिक्षामित्रों की बहाली, कौशल विकास मिशन, विभिन्न विभागों में लाखों सरकारी नौकरियों के साथ स्वरोजगार के अवसर हेतु समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना लागू की गई। 

● लड़कियों की सुरक्षा हेतु वोमेन पावरलाइन 1090, रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड, डायल 100, हेल्थ के दृष्टिकोण से हौसला पोषण मिशन 102 सेवा एम्बुलेंस, 108 एम्बुलेंस प्रभावशाली जमीनी योजनाओं को सफलता
से लागू किया गया जो आज भी जनता के साथ जुड़ी हैं।



नेहा यादव ने कहा,''' 'वोट फॉर अखिलेश, न्यू उत्तर प्रदेश' अभियान के साथ समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियो को जिम्मेदारी दी जा रही है एवं सभी पदाधिकारी 'आयेगें अखिलेश, बनायेगे खुशहाल उत्तर प्रदेश' संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यरत रहेंगे, तथा प्रतिदिन अभियान के कार्यो की गतिविधियों की सूचना देना अनिवार्य होगा।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन