Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

CM योगी के लिए लखनऊ पीजीआई में रिजर्व किया गया बेड, बुधवार को हुए थे कोरोना पॉजिटिव

  • by: news desk
  • 15 April, 2021
CM योगी के लिए लखनऊ पीजीआई में रिजर्व किया गया बेड, बुधवार को हुए थे कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है| प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। CM योगी आदित्यनाथ, आशुतोष टंडन समेत कई मंत्री और अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं| जिसके बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पीजीआई में बेड एलॉट किया गया| राजधानी लखनऊ पीजीआई के वार्ड के थर्ड फ्लोर पर प्राइवेट वार्ड जरूरत पड़ने पर सीएम को किया जायेगा एडमिट| बुधवार को सीएम योगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी|









यूपी में कोराना की स्थिति बेकाबू: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। हर रोज संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रमुख विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव होकर खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 20,510 नए मामले पाए गए हैं। जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। ये जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,517 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 11 हजार 835 है।




 बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद अखिलेश ने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है। 



अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया था,'' अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।  पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन