Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में आए सर्वाधिक COVID-19 के 1685 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 41 हजार के पार

  • by: news desk
  • 15 July, 2020
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में आए सर्वाधिक COVID-19 के 1685 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 41 हजार के पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बुधवार को एक नया रिकॉर्ड बना। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID19 के 1685 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हुई है| नए मामले सामने आए के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,383 पर पहुँच गई है| वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1012 हो चुकी है| 




उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया,पिछले 24 घंटों में 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में  एक्टिव मामलों की कुल संख्या 14628 है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25743 हो गई है। अब तक 1012 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है|कल प्रदेश में 45,302 सैंपल्स का जांच की गई। इस प्रकार प्रदेश में अब तक 12,77,241 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है|




उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया,प्रदेश सैंपल टेस्टिंग में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है। अगर हम पॉजिटिव केसों की बात करें तो यूपी में इन दोनों राज्यों के मुकाबले काफी कम केस हैं|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन