Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी में एक दिन में COVID-19 के आए करीब 27 हजार नए मामले, 298 कोरोना मरीजों की हुई मौत

  • by: news desk
  • 08 May, 2021
यूपी में एक दिन में COVID-19 के आए करीब 27 हजार नए मामले, 298 कोरोना मरीजों की हुई मौत

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है| उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे घंटों के दौरान COVID19 के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोविड-19 संक्रमित 298 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है| जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15170 हो गई। 



उत्तर प्रदेश में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 26,847 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इसी अवधि में 34,721 लोग ठीक हुए और 298 की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14 लाख 80 हजार 315 हो गई है, इनमें से दो लाख 45 हजार 736 सक्रिय मामले हैं।



 स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि,'मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया है जो कोविड वायरस के म्यूटेंट को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट हमें एक-दो दिन में प्राप्त होगी। मृत्यु के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है|




यूपी अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि,कल प्रदेश में 2,23,155 सैंपल्स की जांच की गई, टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों में लगभग 60 हज़ार मामलों की कमी आई है|पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,847 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 34,731 है।



सहगल ने बताया कि,'45 वर्ष से ज्यादा आयु के कुल 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है। 18-44 आयु वर्ग के 1,01,923 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है| सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों में और गौतमबुद्धनगर नोएडा में भी 18-44 आयु वर्ग के लिए वेक्सीनेशन शुरू होगा|



















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन