Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पिछले 24 घंटों में यूपी में COVID-19 के आए सर्वाधिक 3,578 नए मामले और हुईं 31 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 70 हजार के पार

  • by: news desk
  • 27 July, 2020
पिछले 24 घंटों में यूपी में COVID-19 के आए सर्वाधिक 3,578 नए मामले और हुईं 31 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 70 हजार के पार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।यूपी में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड टूट गया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में COVID19 के सर्वाधिक 3,578 नए मामले सामने आए है|इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 26,204 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई है।



बता दें कि एक दिन पहले ही रविवार को यूपी में 3260 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन नए मामलों ने एक दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 3,578 नए मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,493 पर पहुँच गई है| वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुईं 31 मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,456 हो चुकी है|




:उत्तर प्रदेश के उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है। अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है| कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं| कल 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए। RTPCR और True Net सबको मिलाकर कल 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए



प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है। कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए, जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 270 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई|प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक 3738 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक सर्विलांस से 36421 इलाकों में 1,38,07,273 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 7,73,00,206 लोग रहते हैं |





मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि 25 लाख से अधिक जनसंख्या के जनपद हैं वहां प्रतिदिन 1500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग हो और 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग हो|मुख्यमंत्री जी ने प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है, इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है  :यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह




मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50% बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए, एल-2 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए :उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन