Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर प्रियंका गांधी ने फिर लिखी CM योगी को चिट्ठी, कहा-अपहरण उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा

  • by: news desk
  • 01 August, 2020
यूपी में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं पर प्रियंका गांधी ने फिर लिखी CM योगी को चिट्ठी, कहा-अपहरण उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। शनिवार को प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अपहरण एक उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा। लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है।




 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में घट रही अपराध की घटनाओं ने कई हंसते खेलते परिवारों का सुख - चैन छीन लिया। आम लोग भयभीत हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि,''संभल में खाद व्यापारी श्री रामौतार शर्मा जी की हत्या कर दी गई। अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने और श्री रामौतार शर्मा जी के परिवार को न्याय व आर्थिक मदद के लिए मैंने यूपी के मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर अपील की है। आशा है कि मुख्यमंत्री जी इसको संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।





 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने CM योगी को पत्र में लिखा है, ‘‘पिछले दिनों मैंने एक पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी। दिन दहाड़े आम लोगों के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में एक डर का भाव बैठ गया है। प्रदेश में अपराध और कोरोना वायरस दोनों बेलगाम हो चुके हैं।''





उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने पत्र में लिखा कि,' उन्होंने लोगों को कहते सुना है कि ‘‘उत्तर प्रदेश में अपहरण एक उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा। लूट एवं बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है। यह सब सिर्फ एक चीज की तरफ इशारा करता है कि किसी न किसी कारण से अपराधी बेखौफ हैं और शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है।’’




उन्होंने संभल जिले में हाल ही में हुई एक आपराधिक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा है, ‘‘पुनः एक घटना के माध्यम से पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति की तरफ मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूँ। संभल जिले के चंदौसी में रहने वाले रामौतार शर्मा इफ्को किसान सेवा केंद्र से सेवानिवृत्त थे और गाँव बिचेटा चौराहे पर खाद की दुकान चलाते थे। शर्मा और उनके बेटे पर गत 30 जुलाई की शाम को दुकान से वापस जाते वक्त बदमाशों ने गोली चलाई व उनके पैसे लूट लिए। इस घटना में शर्मा की मृत्यु हो गई और उनके बेटे बाल-बाल बचे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।’’





प्रियंका गांधी ने पत्र में मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर शर्मा के परिवार को न्याय दिलाया जाए। साथ ही शर्मा के परिवार के लिए आर्थिक मदद की भी प्रदेश सरकार घोषणा करे।पत्र में उन्होंने लिखा है कि अपराध की बढ़ती घटनाओं से उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है। आम जन, महिलाएँ, बच्चे, व्यापारी इत्यादि डर के साये में हैं। उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था को ठीक करने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की कृपा करें।












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन