Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लखनऊ: BJP सांसद के बेटे आयुष पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, आयुष ने दूसरे लोगों को फंसाने के लिए साले से खुद पर चलवाई गोली

  • by: news desk
  • 03 March, 2021
लखनऊ: BJP सांसद के बेटे आयुष पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, आयुष ने दूसरे लोगों को फंसाने के लिए साले से खुद पर चलवाई गोली

लखनऊ:  लखनऊ में मंगलवार देर रात बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली लगने के मामले में नया खुलासा हुआ है| पुलिस ने कल रात सांसद कौशल किशोर के बेटे पर गोली चलाने के आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है। आयुष किशोर ने अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी। पांच लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस पूछताछ में आयुष के साले ने इस बात को कबूल किया है।


 लखनऊ पुलिस ने बताया कि आधी रात करीब 2:10 बजे, कुछ 3-4 अज्ञात लोगों ने भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोलियां बरसाईं। घटना के दौरान, उनका साला आदर्श भी उनके साथ थे। तलाशी लेने पर, हमने उसके (आदर्श के) घर से पिस्तौल बरामद की, जिसमें से गंध आ रही थी| आदर्श ने कबूल किया कि उसने गोलियां चलाईं लेकिन यह उसके बहनोई ने ऐसा करने के लिए कहा था | घटना क्यों हुई या इसका मंचन अभी तक देखा नहीं जा सका है।आदर्श (साला) ने 2-3 नाम लिए जिसे आयुष फंसाना चाहता था|




भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को गोली लगने की घटना पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि,''जांच में पता चला कि सांसद के बेटे के साथ उनके साले भी थे। CCTV फुटेज और पूछताछ से कुछ ऐसे फुटेज जिसमें इनके साले पीछे हथियार छुपाते दिखाई दे रहे थे। सांसद के बेटे के घर में घटना में इस्तेमाल पिस्टल मिला है|



लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि,''सांसद के बेटे के साले ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ही अपने बहनोई के कहने पर गोली चलाई थी। सांसद जी के बेटे सुरक्षित हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। सांसद के बेटे के साले का कहना है कि इस घटना में वे इस घटना में कुछ लोगों को फंसाना चाहते थे|



कमिश्नर ने बताया कि,'हमने पाया है कि उसने (आयुष) ने दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी और संभवतः उसके पिता (सांसद) ने शादी को स्वीकार नहीं किया। वे अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। केवल आयुष ही बता पाएंगे कि उन्होंने इस घटना की योजना क्यों बनाई|




वहीं इस मामले में सांसद कौशल किशोर का कहना है कि,''रात 2: 03 मिनट पर मेरे बेटे आयुष ने फोन किया कि मुझे गोली मार दी गई है। ट्रामा पहुंचा तो बताया कि गोली मारने वाले को मैं नहीं पहचानता। मैं साले के साथ घर से बाहर निकला था तब घटना हुई है। साला जो कह रहा है वो आयुश जानता होगा। जांच चल रही है, मैंने FIR नहीं किया है|





पुलिस सूत्रों के मुताबिक आदर्श से अभी भी पूछताछ जारी है और उसके इकबालिया बयान की कुछ बातों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है|आयुष ने मर्जी से शादी की थी और जब वह घर से निकला तब घर पर उसकी पत्नी भी मौजूद थी| फिलहाल सांसद ने किसी के भी खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज काराने से इनकार कर दिया है| जल्द ही आयुष से भी पूछताछ की जा सकती है|



आयुष ने शादी के बाद घर छोड़ दिया था और घटनास्थल से कुछ ही दूर किराए पर मकान लेकर रह रहा था| आयुष के प्रेम विवाह से उसके परिवार वाले खुश नहीं थे साथ ही लड़की के घरवाले भी नाराज़ हुए थे| आयुष की मां जया देवी कौशल भी मलिहाबाद से बीजेपी की विधायक हैं| आयुष के इस प्लान में उसकी पत्नी शामिल थी या नहीं इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन