Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023: सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में लगाई जाएगी दीवार घड़ियां, आदेश जारी

  • by: news desk
  • 10 August, 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023: सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में लगाई जाएगी दीवार घड़ियां, आदेश जारी

लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में, अभ्यर्थियों की सुविधा व बेहतर Time Management के लिए, UP PRPB के द्वारा, सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों में दीवार घड़ी (Wall Clock) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। संबंधित एजेंसी को इसके लिए उचित निर्देश दिये गये है| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज शनिवार को यह जानकारी दी है|


पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी भर्ती- 2023 की पुनः परीक्षा से पूर्व, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तथा सॉल्वर ग्रुप व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी (Email Id: satarkta.policeboard@gmail.com) व व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number for messages. 9454457951) जारी किया है। कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर सूचना दे सकता है।



बात दें कि,''उ0प्र0 में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जायेगी । 



25 जुलाई 2024 को बोर्ड ने बताया था कि,''उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती - 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को दो पालियों में आयोजित करायी जानी है। भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कटिबद्ध है ।



बोर्ड ने आगे बताया कि,''भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने सम्बन्धी किसी भी प्रयास की जानकारी यथा- पेपर लीक, पेपर क्रय विक्रय परीक्षा में नकल, साल्वर गैंग अथवा अन्य किसी भी अवाछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को निम्न माध्यम से उपलब्ध करायी जा सकती है। साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी.




अवगत कराना है कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गयी थी। मा० मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के क्रम में यह कार्यक्रम घोषित किया गया है।

-चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के सम्बन्ध में परीक्षा सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केन्द्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन, छद्मनिरूपण रोके जाने आदि हेतु विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक- 19.06.2024 को जारी किए गये है। यह परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-6 सन् 2024 ) दिनांक 01 जुलाई, 2024 को अधिसूचित किया गया है, इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि :-


....एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास

इस अधिनियम के अन्तर्गत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है।


• ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा दोनों ही हो सकती है ।



प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में होंगे सम्मिलित 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023" की लिखित परीक्षा उपरोक्त उल्लिखित तिथियों में आयोजित की जायेगी। जन्माष्टमी त्योहार के कारण परीक्षा में अंतराल दिया गया है। उक्त तिथियों को प्रतिदिन 02 पालियों में यह परीक्षा सम्पन्न होगी तथा प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।


अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते है, जिसके लिए यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियों डाउनलोड करनी होगी तथा उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन