Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अब उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें, शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक रहेगी पूरी तरह से बंदी

  • by: news desk
  • 01 September, 2020
अब उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें,  शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक रहेगी पूरी तरह से बंदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोगों को राहत देते हुए सप्ताहांत में अब सिर्फ एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को भी बाजार खुले रहेंगे। हालांकि रविवार को बाजार पूरे तरीके से बंद रहेंगे। अभी तक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी की जा रही थी। अब रविवार को छोड़कर बाकी दिन बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी। यूपी सरकार ने कहा है कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए। अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंद रहेगा। यानी शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी|



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि,कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव व विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। बाजार प्रात: 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुलें। प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए|  अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंद रहेगा। यानी शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी|




समस्त आर्थिक गतिविधियों को तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जी.एस.टी की समीक्षा की जाए। उन्होंने बताया कि जी.एस.टी के तहत राजस्व संग्रह की वह स्वयं समीक्षा करेंगे।मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी मिशन तथा अमृत योजना के कार्यों को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह इन योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।





उन्होंने कहा कि बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुलें। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि प्रदेश में शनिवार को बंदी नहीं रहेगी। अब शनिवार को रात्रि 12 बजे से रविवार को रात्रि 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंदी रहेगी| साथ ही सफाई और सैनिटाइजेशन का पूरा अभियान रविवार के दिन ही चलेगा| CM योगी ने पुलिस को पेट्रोलिंग गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जाए|उन्होंने यह भी कहा है कि डग्गामार वाहन विशेष रूप से अगर  डग्गामार बसें चल रही हैं, तो उन पर प्रभावी रूप से कार्रवाई जरूर की जाए|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन