Time:
Login Register

गोंडा समेत यूपी के 14 जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 28 नए मामले

By tvlnews August 24, 2021
गोंडा समेत यूपी के 14 जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 28 नए मामले

लखनऊ:   गोंडा जनपद आज कोरोना से ह??आ मुक्त|  संतकबीरनगर,गोंडा समेत उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज नहीं है| गोंडा समेत उत्तर प्रदेश के 15 जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हो गए है| प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है।



जनपद अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा,हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। मुख्यमंत्री ऑफिस यूपी ने ट्वीट कर दी जानकारी|



पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34 व्यक्तियों का सफल उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज किया गया।वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 352 है। जनपद अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, सन्त कबीर नगर, तथा उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं है।




पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1,56,524 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 07 करोड़ 08 लाख 85 हजार 900 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 06 करोड़ 42 लाख 27 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।






You May Also Like