Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अगर BJP सरकार प्रदेश के लोगों को मुफ़्त में नहीं देती है कोरोना वैक्सीन तो BSP की सरकार बनने पर 'फ्री' में दी जाएगी: मायावती

  • by: news desk
  • 15 January, 2021
अगर BJP सरकार प्रदेश के लोगों को मुफ़्त में नहीं देती है कोरोना वैक्सीन तो BSP की सरकार बनने पर 'फ्री' में दी जाएगी: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं| जन्मदिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा, अपने जन्मदिन के मौके पर मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है। किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं|




बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा,''देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है। हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए|




उन्होंने कहा, ‘अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार यहां के आम लोगों को ये(कोरोना टीकाकरण) सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां BSP की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी|




बसपा सुप्रीमो मायावती का आज 65वां जन्मदिन है| इस साल कोरोना महामारी के चलते मायावती ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उनके जन्मदिन को बेहद ही सादगी से और गरीबों-असहायों की मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया जाए|



मायावती ट्वीट करते हुए लिखा था’ विदित है कि 15 जनवरी सन् 2021 को मेरा 65वाँ जन्मदिन है जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से तथा इससे पीड़ित अति-ग़रीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनायें तो बेहतर। मेरे जन्मदिन पर स्वलिखित पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 व इसका अंग्रेजी संस्करण A Travelogue of My Struggle Ridden Life and BSP Movement, Vol.16  जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन