Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर मायावती ने जताया दु:ख, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएं सरकार

  • by: news desk
  • 29 September, 2020
हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर मायावती ने जताया दु:ख, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएं सरकार

लखनऊ: यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। 19 वर्षीय लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी हुई थी।हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की सफजरजंग हॉस्पिटल में मौत पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा| । उन्‍होंने ने हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत पर दु:ख जताया है। 




 बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत की खबर को अति-दुःखद बताया है। उन्‍होंने यूपी सरकार से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है|मायावती ने ट्वीट किया,''यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।





हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की सफजरजंग हॉस्पिटल में मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नामो-ओ-निशान नहीं है। प्रियंका गांधी ने लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले क़ातिलों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा की जवाबदेही सरकार की बनती है।  




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,''हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही।  हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है|




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,''यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है।अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं।  इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।  योगी आदित्यनाथ उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन