नई दिल्ली : बसपा प्रमुख मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का स्वागत किया है|साथ ही उन्होने कांशीराम के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए कहा, "हम हाल ही में भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हैं, लेकिन इस संबंध में दलित शख्सियतों की उपेक्षा सही नहीं है...".
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और मशहूर वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव 'गारू' पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रसिद्ध डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ‘एक्स' पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है|
इस घोषणा के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम के लिए भी भारत रत्न की मांग की है| बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया,''वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया हैै उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं। सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।
मायावती ने कहा, "बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।''
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना एक अभिनंदनीय घोषणा है। ये देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है। यूपी के लिए ये और अभिनंदनीय है क्योंकि चौधरी चरण सिंह साहब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अतुलनीय सेवा की।...चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करना एक अभिनंदनीय फैसला है।"
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "ये ऐतिहासिक फैसला है। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यावाद देना चाहता हूं कि कांग्रेस के नेता पीवी नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी ने दिया...."
वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "...सर्वोच्च सम्मान के लिए जो भी नाम तय होते हैं, वो एक ही साथ तय होते हैं... एक-एक करके किस्तों में उन नामों को घोषित करना ये दर्शाता है कि ये काम पूरी तरह से चुनावी एजेंडे के तौर पर किया जा रहा है... चुनाव में किस तरह से फायदा लिया जाए, ये सरकार पूरी तरह से उसपर काम कर रही है।"
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी। जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है। मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।" RLD प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इधर बात नहीं हुई है। जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है।"