स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत समेत BJP के कई MLAs सपा में हुए शामिल, भाजपा पर बरसे मौर्य

नई दिल्ली: भाजपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, चौधरी अमरसिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के अंत का इतिहास लिखने जा रहा है|
मौर्य ने कहा कि,''आज बीजेपी के बड़े नेता जो कुंभकर्णी नींद सो रहे थे, जिनको कभी नेताओं, विधायकों और सांसदों से बात करने का वक्त नहीं मिता था, आज उनकी नींद हराम हो गई है| उनको नींद ही नहीं आ रही है| बीजेपी के कुछ लोगो कहते हैं पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? कुछ लोग यह भी कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी... मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी के लोगों ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और मजलूमों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हासिल की थी|
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा जिसका मैं साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता-पता नहीं रहता है| हमारी बहन जी ( पूर्व सीएम मायावती) इसका मिसाल हैं| उन्होंने कहा कि मैं जब बसपा में था, वह नंबर 1 थी| बीजेपी नंबर 3 पर थी| मैं बीजेपी में गया तो वह नंबर 1 पर चली गई| मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो भाजपा फिर से साल 2017 के पुराने आंकड़े पर पहुंच जाएंगी|
इन नेताओं ने छोड़ा बीजेपी का साथ
1. स्वामी प्रसाद मौर्य,
2. भगवती सागर
3. रोशनलाल वर्मा
4. विनय शाक्य
5. अवतार सिंह भाड़ाना (RLD में शामिल हो चुके है)
6. दारा सिंह चौहान (RLD में शामिल हो चुके है)
7. बृजेश प्रजापति
8. मुकेश वर्मा
9. राकेश राठौर (SP में शामिल हो चुकी है)
10. जय चौबे (SP में शामिल हो चुके है)
11. माधुरी वर्मा (SP में शामिल हो चुकी है)
12. आर के शर्मा (SP में शामिल हो चुकी है)
13. बाला अवस्थी
14 धर्म सिंह
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
