Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस चीफ अजय लल्लू ,राजेश तिवारी समेत कई नेता गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 11 June, 2021
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस चीफ अजय लल्लू ,राजेश तिवारी समेत कई नेता गिरफ्तार

लखनऊ: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार (11 जून) को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।



 आज यूपी कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है| प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी विधानसभा और पेट्रोल पंप पर जब समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने जा रहे थे| इसी दौरान उन्हें उनके सरकारी आवास के बाहर तैनात लखनऊ पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया|




डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ स्थित लल्लू के सरकारी आवास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। लल्लू के साथ उनके तमाम कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों ने किया बल प्रयो.....लखनऊ में जगह जगह गिरफ्तारियां जारी...हर जिले में कांग्रेस का आक्रामक प्रदर्शन, कई जिलों में बर्बर पुलिसिया दमन|



गिरफ्तारी के बाद यूपी कांग्रेस चीफ अजय लल्लू ने ट्वीट कर कहा कि,''"सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है।"  डीजल - पेट्रोल में जनता से लूट नहीं सहेंगे। पूंजीपतियों की गुलाम सरकार के खिलाफ यह लड़ाई थमेगी नहीं।




अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि,''आज लखनऊ स्थित मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिये गये। हमें आंदोलन की आज़ादी नहीं है।  लेकिन किसान से डीजल - पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आज़ादी है।  लोकतंत्र अपने काले अध्यायों से गुज़र रहा है।



यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया,''पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से लड़ाई थमने वाली नहीं है। जेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दूसरा घर होता है।  जेल और पुलिस से डराकर जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। #BJPLootingIndia



इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया,''जनता का तेल निकालने वाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ देशव्यापी प्रदर्शन, पेट्रोल डीज़ल शतक मार चुके हैं, मोदी सरकार कोरोना महामारी में भी देश को लूटने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रही । अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाइये|



वाराणसी: डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर तथा खाद्य पदार्थों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकासखंड बड़ागांव में पूर्व विधायक अजय राय जी के साथ धरना प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।



ममता चौधरी ने ट्वीट किया,''योगी सरकार पूरी तरह गलतफहमी में है कि पुलिसिया कार्रवाई के दम पर #BJPLootingIndia के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबा लेगी। जब कि हकीकत यह है कि हम और मजबूती से जन संघर्षों को आवाज देंगे। जन संघर्ष जारी रहेगा!



राजेश मिश्रा ने ट्वीट किया,''पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सभी पेट्रोल पंपों पर देशव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन के क्रम में आज बनारस के खजुरी स्थित पेट्रोल पंप पर हम सब कांग्रेसजनो ने धरना प्रदर्शन किया।।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन