Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Lockdown in Uttar Pradesh: यूपी में चार दिन के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

  • by: news desk
  • 05 May, 2021
Lockdown in Uttar Pradesh: यूपी में चार दिन के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए लॉकडाउन बढाने का निर्णय लिया गया है|  यूपी में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को चार दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। गुरुवार सुबह तक जो कोरोना कर्फ्यू था उसे बढ़ाकर सोमवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान पहले की तरह ही जरूरी सेवाओं की छूट रहेगी।



 योगी सरकार ने लॉकडाउन 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया है| अब सोमवार 10 मई की सुबह 7:00 बजे तक रहेगा लॉकडाउन|अभी तक छह मई को सुबह सात बजे तक का था।


लॉकडाउन| के दौरान आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को जारी रखने के लिए जिले में भी ई-पास जारी किए जाएंगे। ये ई-पास फल, सब्जी, दूध, दवा, राशन जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होंगे। कोई व्यक्ति इलाज के लिए आने-जाने के लिए भी इसे बनवा सकेगा। इसके लिए शासन की ओर से तैयार की गई वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। संबंधित अधिकारी के अनुमोदन के बाद ई-पास जारी होगा। यदि किसी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति आमजन को प्राप्त नहीं हो रही है तो वे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत कर सकते हैं।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन