Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन, करीब 2000 कर्मचारियों की आजीविका पर संकट

  • by: news desk
  • 30 October, 2020
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन, करीब 2000 कर्मचारियों की आजीविका पर संकट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक-शिक्षणेत्तर यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। इन विद्यालयों में 14-15 वर्षों से कार्यरत लगभग 2000 कर्मचारियों की आजीविका पर संकट छाया हुआ है। अखिलेश यादव ने कर्मचारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। 





ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2005-06 में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत हुई थी। इनमें गरीबी रेखा से नीचे की अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की 80 प्रतिशत बालिकाएं अध्ययन कर रही हैं। 




इन विद्यालयों में विगत 14-15 वर्षों से अल्प वेतनमान पर कार्यरत लगभग दो हजार कर्मचारियों, वार्डेन, फुलटाइम टीचर, पार्टटाइम टीचरों को अब बालकों के निःशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का हवाला देकर निकाले जाने के आदेश हुए है। अधिकतर कर्मचारियों की उम्र 50 वर्ष के ऊपर हैं जिससे उनकी आजीविका और जीवन दोनों खतरे में पड़ गया हैं। इनका जिला चयन समिति ने चयन किया था और प्रतिवर्ष उनका संविदा विस्तार होता रहा है।




कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री देश दीपक दुबे एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महिला विंग अध्यक्ष आशा रंजन जी के साथ प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्यों ने सम्बन्धित संगठनों के ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 14 जुलाई 2020 को जारी राज्य परियोजना निदेशक के शासनादेश को तत्काल वापस लिया जाए। सभी कार्यरत कर्मचारियों की संविदा का बिना शर्त नवीनीकरण हो तथा पुराने पदों पर उनकी सेवाएं बहाल हों।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन