Time:
Login Register

सरकार की तरफ से अधिकारियों को निर्देश है कि आज़म खान को जितना परेशान... झूठे मुकदमे दर्ज़ कर सकते हो करो: अखिलेश

By tvlnews September 21, 2022
सरकार की तरफ से अधिकारियों को निर्देश है कि आज़म खान को जितना परेशान... झूठे मुकदमे दर्ज़ कर सकते हो करो: अखिलेश

लखनऊ/रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में हुई कार्यवाही के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,''आज़म खान जी के साथ आज सिर्फ ऐसा व्यवहार नहीं हो रहा है। जब से भाजपा की सरकार आई है, वहां भाजपा की हार हुई तब से ऐसा व्यवहार हो रहा है। वहां के अधिकारियों को सरकार की तरफ से निर्देश है कि जितना परेशान कर सकते हो करो जितने झूठे मुकदमे दर्ज़ कर सकते हो करो|



 रामपुर में आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से मंगलवार को चोरी की किताबें मिलीं। पुलिस ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस बिल्डिंग में बनी लिफ्ट शाफ्ट में इन्हें छुपा कर रखा गया था। इसमें कई बहुमूल्य पांडुलिपियां शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने किताबों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।



पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो आरोपी अनवर और सालिम की निशानदेही पर इन्हें जब्त किया। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें ओरिएंटल इंटर कॉलेज से चोरी किया गया था। पहले इस कॉलेज को मदरसा आलिया लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 1774 में नवाब रामपुर ने की थी। किताबों की चोरी को लेकर 2019 में FIR दर्ज कराई गई थी।  रामपुर पुलिस ने जुए के आरोप में सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान के करीबी अनवर और सालिम को 5-6 दिन पहले गिरफ्तार किया था। 



रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा,'जुए के आरोप में गिरफ्तार सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान के 2 करीबी दोस्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि 2016 में मदरसा आलिया से चोरी की गई बड़ी संख्या में किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लिफ्ट में रखी हुई थीं. किताबें बरामद की जा रही हैं, गिनती जल्द होगी|



पुलिस के मुताबिक,' सोमवार को पुलिस ने कैंपस से ऑटोमेटिक स्वीपिंग (सफाई) मशीन बरामद की थी। मशीन कैंपस में गड्ढा खोदकर दबाई गई थी। मशीन नगर पालिका परिषद सदर की बताई जा रही है। पुलिस ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।


रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान सफाई मशीन मिली थी, जिसे नगर निगम का बताया गया है। इस मामले में नगर पालिका परिषद सदर चेयरपर्सन ने कहा, "हमारे खिलाफ खिलाफ झूठ का प्रोपोगंडा फैलाया जा रहा है। नगर पालिका की सभी खरीदी गई पांचों मशीनें नगरपालिका की वर्क शॉप में हैं।" 




You May Also Like